आठ छात्र-छात्राएं बनी चैम्पियन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 36वीं मण्डलीय माध्यमिक विद्यालयी प्रतियोगिता के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि स्नातक विधायक डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह रहे। साथ ही हरी झण्डी दिखाकर प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह व संयोजक प्रधानाचार्य अनिल सिंह, सुमन त्रिपाठी, योगेश तिवारी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर बैच लगाकर स्वागत किया। जनपद के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के सामने 400 मीटर जूनियर बालक वर्ग रेस का आयोजन हुआ। जिसमें फर्रुखाबाद के निकित प्रथम, आदर्श द्वितीय, कन्नौज के प्रशांत पाल तृतीय रहे। मण्डलीय प्रतियोगिता में जनपद के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। फर्रुखाबाद प्रथम नम्बर पर रहते हुए विजेता बना। द्वितीय पर कन्नौज और तृतीय नम्बर पर औरैया जनपद रहा। चैम्पियनशिप जनपद के आठ छात्र-छात्राओं को मिली। जिसमें जीजीआईसी की रामादेवी व नैन्सी सहित भगत सिंह विद्यालय की सृष्टि के साथ कम्पिल के अभिषेक, रामनांद बालक इंटर कालेज के शांतनु, महावीर इंटर कालेज के अंकित, सीपीवीएन कायमगंज के रुद्रप्रताप सिंह, फिरोजगांधी इंटर कालेज की विशनदेवी जनपद की विजेता बनी। प्रतियोगिता में प्रमुख रुप से जिला क्रीड़ा सचिव अतुल दास, प्रधानाचार्य प्रेमपाल सिंह, कणवेन्द्र सिंह, डा0 बृजभूषण सिंह, ऐस्तर रोज दयाल, गिरिजा शंकर, संतोष त्रिपाठी, डा0 विनीत चौहान, राघवेन्द्र मिश्रा, प्रवीण कुमार आदि प्रधानाचार्य मौजूद रहे। निर्णायक मण्डल में अतुल दास, देवेन्द्र कुमार, सुब्रत शाक्य, सत्येन्द्र सिंह, रजनीश शिवा, केशव गंगवार, सुनील पाल, आरती यादव, रितु मिश्रा, नेहा भारद्वाज, शोभा यादव, अक्षिता यादव, दीपावली कुमार, अनिकेत कुमार, राकेश कुमार, अनुराग सिंह, शिलभद्र यादव, राहुल यादव, इंजाज अहमद सिद्दीकी, प्रशुभ गुप्ता, डीएन सिंह आदि ने भूमिका निभाई। लेखा विभाग में ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, विजेन्द्र मथुरिया, देवेन्द्र कुमार, महाराज सिंह, हिमांशु शुक्ला, आशुतोष पाण्डेय, मनीष अग्निहोत्री, शिवराज सिंह, निशिकांत अग्निहोत्री, दीपक शर्मा, मयंक रस्तोगी, अतुल कुमार, प्रदीप जायसवाल, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, अनुज तिवारी, शैलेन्द्र यादव, रामानंद आदि लोग मौजूद रहे। धन्यवाद खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक अनिल सिंह ने दिया।
मण्डलीय खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद फर्रुखाबाद बना विजेता
