स्लीपर बस संचालकों की लापरवाही यात्रियों की जान पर पड़ सकती भारी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद में सडक़ सुरक्षा नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। दिल्ली से फर्रुखाबाद आने वाली स्लीपर बसों में यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कुछ स्लीपर बस संचालक क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने के साथ-साथ बस की छत पर सवारियां बैठाकर ला रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली से आने वाली स्लीपर बस की छत पर कई यात्री बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो आईटीआई चौराहा के पास का है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस संचालक बिना किसी भय के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और प्रशासनिक नियंत्रण की कमी के चलते आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इस प्रकार की लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। स्लीपर बस की छत पर बैठे यात्रियों की जरा सी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है। आमजन ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे बस संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *