कमालगंज, समृद्धि न्यूज। घर में घुसकर चोरी करने के मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।थाना क्षेत्र के ग्राम कोहली नगला निवासी योगेंद्र सिंह पुत्र राधेश्याम ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि मैं और मेरी पत्नी खेत की रखवाली करने गये थे। घर पर पुत्र रजत अकेला था। रात्रि २ बजे गांव के अर्जुन पुत्र महेंद्र सिंह व यदुवीर पुत्र विशुनदयाल चोरी करने के इरादे से घर में घुस आये और बरामदे में रखा मोबाइल व १ हजार रुपये की चोरी कर ली। जब दोनों घर से निकल रहे थे, तभी मेरे पुत्र ने देख लिया। घर पहुंचने पर पुत्र ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एनसीआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
चोरी के मामले में दो पर एनसीआर दर्ज
