पोषण पखवाड़ा व जल जीवन मिशन की बैठक सम्पन्न, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

 कादरीगेट-मसेनी मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण कार्य की गुणवत्ता खराब, सुधारने के निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य व नगर पालिका अध्यक्ष फर्रुखाबाद को पुष्प देकर स्वागत किया गया। अवगत कराया गया कि जीवन के प्रथम 1000 दिवस अथार्त गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म के प्रथम 02 वर्ष में विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। बच्चों में मोटापे की रोकथाम के लिए हमको स्वस्थ्य जीवन शैली अपनानी चाहिए। अगर कोई बच्चा कुपोषण से ग्रसित हो जाये तो आंगनवाड़ी कार्यकत्री चिन्हीकरण के पश्चात उन शिशुओ को जिला चिकित्सालय में एनआरसी वार्ड में भर्ती कराया जाता है। वहां पर उन्हें उचित मात्रा में भोजन आदि पोषक तत्व प्रदान किये जाते है। वहीं जल जीवन मिशन की बैठक में अवगत कराया गया कि लोग पेयजल का उपयोग पशु नहलाने आदि में करते है, जो अनुचित है। सरकार की मंशा की सभी के घर पर पेयजल उपलब्ध हो। जिसके लिए विभिन्न योजनायें जनपद में चल रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने पूछा कि गांव की बस्तियों में समान रुप में जल वितरण नहीं हो पा रहा है जिस पर बताया गया कि कुछ लोग जल संयोजन अस्वीकार कर देते है। जिस पर डीएम ने नाराजगी जतायी और कहा कि इस संबंध में सक्षम अधिकारी को अवगत न कराने की दशा में बहाना माना जायेगा। १५१ योजनाओं पर कार्य जारी है। ३५ पेयजल योजनाओं ७४ ग्राम अच्छादित है। जल मिशन के कारण अनेक मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुके है। एक योजना को सफल बनाने के लिए दूसरी योजना की बलि नहीं दी जा सकती। विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि जल आपूर्ति हेतु संयोजन दें, परन्तु मार्गों का पुर्ननिर्माण भी करें। विद्युत पोलों की दुर्दशा सुधारने की बात कही। मोहम्मदाबाद से बहोरिकपुर मार्ग पर विद्युत विभाग अपने कार्यों पर ध्यान दें, पैसे खर्च होने के बाद भी समीक्षा संतोषजनक नहीं है। पूर्ण कार्ययोजना के प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिये। शिकायतों के संतोषजनक समाधान की सूचना दें। कागरीगेट से मसेनी मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण की गुणवत्ता खराब है। तत्काल सुधारने के निर्देश दिये। विधायक ने अनेक गांव बताये जहां पर पेयजल जल मिशन में उपलब्ध नहीं है। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *