जिला बार एसो0 चुनाव के एक दिन पहले नई एल्डर्स कमेटी घोषित

बार काउंसिल का आदेश न मानना अवहेलना है: नरेश यादव
 शुक्रवार को है इसलिए पुरानी कमेटी करायेगी चुनाव: राजकुमार सिंह
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला बार एसोसिएशन के होने वाले चुनाव को अब नई एल्डर्स कमेटी सम्पन्न करायेगी। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने नई कमेटी को मंजूरी देते हुए जिला बार एसोसिएशन फतेहगढ़ के अध्यक्ष, सचिव, जिला जज, जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया। वहीं वर्तमान एल्डर्स कमेटी के सदस्य राजकुमार सिंह राठौर ने बताया कि शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर मतदान होना है और यही कमेटी चुनाव सम्पन्न करायेगी। चुनाव प्रक्रिया के अंतिम दिन नई कमेटी की घोषणा कर देने का कोई उचित नहीं बनता है। ऐसे में स्थिति ब्राह्मक हो गयी है। क्योंकि जिस नई एल्डर्स कमेटी को मंजूरी बार काउंसिल उत्तर प्रदेश ने दी है उस कमेटी को अनुमोदन कराने के लिए 7 नवम्बर 2024 को बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पास भेजा गया था और वर्तमान कमेटी को 25 अक्टूबर 2024 को भंग करने की सिफारिश की थी। वहीं जिला बार एसोसिएशन के सचिव नरेश यादव ने हमारे संवाददाता को बताया कि अभी चुनाव सम्पन्न नहीं हुआ। ऐसे में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा नई एल्डर्स कमेटी को मंजूरी देते हुए सभी को अवगत करा दिया है और उसके बाद भी यदि पुरानी कमेटी नई कमेटी को चार्ज नहीं देती है और चुनाव करवाती है तो वह अवैध व बार काउंसिल के आदेश की अवहेलना होगी। बार काउंसिल का पत्र आते ही अधिवक्ताओं में चर्चा होने लगी कि शुक्रवार को बार एसोसिएशन फतेहगढ़ के विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के पक्ष में प्रत्याशियों के समर्थक अधिवक्ता अपना-अपना मतदान करेंगे और यह एक नया विवाद सामने आ गया कि आखिर चुनाव पुरानी कमेटी ही करायेगी या नई कमेटी करायेगी।

वन बार वन वोट का बार एसो0 के चुनाव में हो रहा है उल्लंघन

फर्रुखाबाद। बार एसोसिएशन फतेहगढ़ फर्रुखाबाद की मतदाता सूची 2025 की अनियमितताओं को लेकर तहसील सदर के अधिवक्ता जितेन्द्र सक्सेना, अरविन्द कुमार दिवाकर, दिवाकर अग्रवाल एडवोकेट ने बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व सचिव के अलावा फतेहगढ़ बार एसोसिएशन पर्यवेक्षक चुनाव समिति, एल्डर्स कमेटी सहित कई लोगों को पत्र भेजकर शिकायत की। जिसमें दर्शाया कि बार एसोसिएशन फतेहगढ़ के 2025 के चुनाव मतदाता सूची मॉडल बायलॉज के नियम वन बार वन वोट का खुला उल्लंघन किया गया है। जिसमें अधिवक्ता संघ फतेहगढ़, बार एसोसिएशन अमृतपुर, कामयगंज व फर्रुखाबाद के सदस्य, पदाधिकारियों के साथ ही डिबार अधिवक्ताओं को भी शामिल किया गया है। मतदाता सूची के क्रम 1-314 तक पृष्ठ सं01-26 तक व दूसरी सूची के क्रम 1-233 तक पृष्ठ सं0 2735 तक बिना चुनाव अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी की गई। जिसमें डबल वोट बने है। कई मतदाताओं के पंजीयन/सी0ओ0पी0 व सदस्यता शुल्क जमा रसीद का उल्लेख भी नहीं किया गया है। बार एसोसिएशन तहसील सदर के वर्तमान पदाधिकारी/ एल्डर्स कमेटी के सदस्यों को भी शामिल किया गया है। जिनमें सचिव अतुल कुमार मिश्रा, लेखापरीक्षक प्रकाश कुमार द्विवेदी, सदस्य एल्डर्स कमेटी प्रवीन कुमार सक्सेना, एल्डर्स कमेटी के सदस्य वेदप्रकाश अवस्थी अनियमितताओं के कारण बार एसोसिएशन फतेहगढ़, एल्डर्स कमेटी के सदस्य सूयप्रताप सिंह ने त्याग पत्र दे चुके है। अपूर्ण एल्डर्स कमेटी द्वारा यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है और मनमाने तरीके, व्यक्ति विशेष को लाभ देने के लिए मतदाता सूची तैयार की गई है। शिकायत करने वाले अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से अनियमितताओं को ध्यान में रखकर वन बार वन वोट का अक्षरश: पालन हेतु अधिवक्ता संघों के सदस्यों की मतदाता सूची अलग कराकर निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *