कंपिल, समृद्धि न्यूज। कूड़े के ढेर में लोगों ने नवजात का शव पड़ा देखा। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पीएम हेतु भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मांझगांव पूर्व सब्जी मंडी के निकट सोमवार देर शाम कूड़े की गाड़ी से बच्चों ने कुत्तों को एक पॉलीथिन खींचते हुए देखा। बच्चों ने कुत्तों को मारकर वहां से भगा दिया। बच्चों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पॉलीथिन हटाकर देखा तो उसमें नवजात का शव पड़ा मिला। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आसपास लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शव पीएम हेतु भेज दिया। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया मामले की जांच की जा रही है।