पुलिस ने जांच के आधार पर दो लोगों को लिया हिरासत में, समझौते के प्रयास तेज
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बैंक ऑफ़ इंडिया में बड़ा फ्रॉड सामने आया है। मृतक के खाते से 78500/- रुपये निकल गये, लेकिन बैंक मैनेजर तथा कर्मचारियों को कोई जानकारी नहीं है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज के गांव दौलतपुर निवासी कुसुम देवी ने बैंक ऑफ इंडिया में शिकायत कर बताया कि उनकी बहन सोनकली की मृत्यु लगभग 5 वर्ष पूर्व हो गई थी। सोनकली का बैंक ऑफ़ इंडिया गनीपुर जोगपुर की एक ब्रांच में खाता खुला हुआ था। जिस पर बैंक की लापरवाही भी सामने आई, जबकि एक-दो महीने में किसी व्यक्ति के खाते में केवाईसी ना हो तो खाते को बंद कर अच्छी तरह से कानून का पाठ पढ़ाया जाता है और हफ्तों के हिसाब से व्यक्ति को चक्कर कटवाए जाते हैं, लेकिन बैंक आफ इंडिया गनीपुर जोगपुर की शाखों में मृतक का सोनकली की मौत 2020 में हो गई थी। तब से उनके खाते में कोई केवाईसी नहीं कराई गयी, जबकि उनके खाते में कई निधि से सरकारी पैसा आया। जिसमें किसान सम्मन निधि, पेंशन सहित कई निधि से पैसा डाला गया। जिससेे खाते में काफी पैसा एकत्र हो गया था। जिसमें कई बार में गांव की ही वीरावती पत्नी वीर सिंह ने अपना फोटो दलालों के माध्यम से पासबुक में चस्पा कर कई बार में विड्रॉल पास कराकर 78500 रुपया निकाल लिया गया। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई, तो मृतक्का की बहन कुसमा देवी ने शिकायत की, तो शिकायत के आधार पर बैंक ऑफ इंडिया में खलबली मच गई और थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। रिकार्ड खंगाले गये, तो पता चला कि वीरावती ने कई बार में पैसे को निकाला है। तब थाना पुलिस ने वीरावती को हिरासत में लिया। हिरासत में वीरावती ने बताया कि गांव के अनुराग कुमार तथा राय सिंह दो व्यक्तियों ने पैसा निकाला है। जिस पर थाना पुलिस दोनों आरोपियों को थाने लेकर आई और बैंक कर्मचारियों को भी बैंक में बुलाया। खबर लिखे जाने तक थाने में दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा था। वहीं बैंक कर्मचारी भी थाने में मौजूद थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तय हुआ है कि दोनों आरोपी बैंक अकाउंट में निकाला गया धन पूरा जमा कर देंगे। तब मामला रफादफा किया जाएगा। वहीं थाना पुलिस आरोपियों को हिरासत में लिए थी और समझौता का प्रयास चल रहा था।
मृतक के खाते से निकल गये 78500, बैंक मैनेजर व कर्मचारियों को जानकारी नहीं
