सडक़ निर्माण कार्य में डामर को पिघलाने के लिए हो रहा घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग

लोनिवि की कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल, मिलीभगत या जिम्मेदारों की लापरवाही
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे कमालगंज-दरियागंज मार्ग पर बड़ा खुलासा हुआ है। सडक़ निर्माण के कार्य में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों का अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा है, जबकि सरकारी आदेशों के तहत घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक कार्यों में उपयोग सख्त रूप से प्रतिबंधित है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार निर्माण कार्य में डामर पिघलाने के लिए इंडेन, भारत गैस व एचपी गैस के घरेलू सिलेंडरों का प्रतिदिन भारी मात्रा में उपयोग किया जा रहा है। इस कार्य में हर दिन दर्जनों सिलेंडर हॉकर द्वारा निर्माण स्थल पर पहुंचाए जा रहे हैं। इस अवैध प्रक्रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। जिससे आमजन में नाराजग़ी है। घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक प्रयोग न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह जनसुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभागों द्वारा कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या यह विभागीय मिलीभगत है या जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *