अपने मायके में बीते 40 वर्षों से अकेली रहती थी मृतका
पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर की जांच पड़ताल
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। कस्बा के वार्ड कृष्ण बलराम नगर निवासी स्वर्गीय बादशाह सिंह की 65 वर्षीय पुत्री मान गंगा की बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा ईट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया। जिससे नगर में दहशत का माहौल है।
बताते चलें रामगंगा पिछले लगभग 40 वर्ष से अपने मायके कृष्ण बलराम नगर रोहिल्ला में रह रही थी। मृतका की शादी कृपाल सिंह के साथ जनपद मैनपुरी स्वली गोला बाजार से हुई थी। मृतका के दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी गुड्डी की शादी कर दी है तथा पुत्र राजू जो कि अपनी बहन के पास पठान कोट में प्राइवेट नौकरी करता है। पड़ोसियों ने जब सुबह देेेखा मृतका मान गंगा का दरवाजा नहीं खुला और न ही पूजा करने के लिए आई, तो दरवाजा खटखटाया। जब अन्दर से कोई जवाब नहीं आया, तो एक बच्चे को दीवाल फांदकर अंदर भेजा गया और दरवाजा खुलवाया गया। जब ग्रामीणों ने अंदर जाकर देखा तो मान गंगा की किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी। जिसकी सूचना पड़ोसियों ने थाना पुलिस को दी। मतका अपने घर पर अकेली रहती थी और पूजा पाठ आदि करती थी। मृतका के मकान के पास एक मकान छोडक़र देशी शराब का ठेका है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार ठेके पर आने वाले शराबियों को डांट फटकार दिया करती थी उन्हें शराबियों का जमघट पसंद नहीं था। मौके पर थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तथा अपने आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी पहुंचे तथा फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य लिए। हत्या के अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी ने शराब के नशे में हत्या की है। या रोड पर जमीन होने के कारण हत्या हुई है। पुलिस के सामने हत्या की जानकारी एक चुनौती बनकर आई है। इस घटना से नगर में भय का माहौल बना हुआ है। एस आई राजेश सिंह ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
वृद्ध महिला की ईट से कुचलकर हत्या से क्षेत्र में सनसनी
