फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोहिया अस्पताल के गेट पर अगर देखा जाये, तो प्राइवेट एंबूलेंस का कब्जा रहता हैं। इसमें कहीं न कहीं सीएमएस अशोक प्रियदर्शी की मिलीभगत बतायी जा रही है। लोगों का कहना है कि सीएमए से एंबूलेंस चालकों की अवश्य कुछ न कुछ सांठगांठ अवश्य है, जिसके चलते प्राइवेट एंबूलेंस चालकों के हौसले बुलंद हैं और पूरे दिन उनका लोहिया के गेट पर जमावड़ा रहता है। बताते चलें कि यहां से जो भी मरीज बाहर के लिए रेफर किये जाते हैं, वह ज्यादातर सरकारी एंबूलेंस से ही बाहर जाते हैं, लेकिन कुछ तीमारदार जब सरकारी एंबूलेंस में हीलाहवाली देखते हैं, तो वह प्राइवेट एंबूलेंस का सहारा लेते हैं। जिसके चलते इतनी अधिक संख्या में प्राइवेट एंबूलेंस लोहिया अस्पताल के मुख्य गेट पर खड़ी होती हैं।
सीएमएस की मेहरबानी से लोहिया के गेट पर प्राइवेट एंबूलेंसों का कब्जा
