मरीज को स्ट्रेचर पर ले जाते दिखे तीमारदार, स्ट्रेचर की संख्या पूछी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते कई दिनों से समृद्धि न्यूज समाचार पत्र में प्रकाशित हो रही खबरें के आधार पर जिलाधिकारी ने सोमवार को लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी को कई खामियां मिलीं। जिस पर उन्होंने सीएमएस को जमकर फटकार लगायी और व्यवस्थायें दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने डॉ0 राममनोहर लोहिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिला अधिकारी ने जननी सुरक्षा में प्रसूताओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि की जानकारी ली। जिला अधिकारी ने लैब में पहुचकर जांच पड़ताल की। जांच कराने वाले लोगों से पूछा कि रुपए तो नहीं लिए जा रहे हैं। इसके बाद वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से भी पूछताछ की। मरीज को स्ट्रेचर पर ले जाते तीमारदार दिखे। जिला अधिकारी ने यह देख सीएमएस अशोक प्रियदर्शी को जमकर फटकार लगायी और कहा कि बार्डव्याय कहां है, जो तीमारदार स्ट्रेचर लेकर जा रहे हैं। जिला अधिकारी ने सीएमएस को जिला अस्पताल में स्ट्रेचर की मात्रा की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है। इस समय डायरिया, कालरा, उल्टी, दस्त के मरीज ज्यादा आयेंगेेेेेे। ऐसे में व्यवस्थायें चाक चौबंद होनी चाहिए। अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही के लिए तैयार रहें। जिलाधिकारी के निरीक्षण से लोहिया अस्पताल के कर्मचारियों में हडक़ंप की स्थिति देखने को मिली।
डीएम व जनप्रतिनिधियों ने 17 नई एंबूलेंस को दिखायी हरी झंडी
लोहिया अस्पताल की स्वास्थ्य सेवायें औैर बेहतर बनाने के लिए शासन से 17 एंबूलेंस दी गयी हैं। जिसमें 108 की 08 तथा 102 की 09 एंबूलेंस शामिल हैं। जिन्हें भाजपा सांसद मुकेश राजपूत व जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, विधायक सुशील शाक्य, सीएमओ अवनींद्र कुमार ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद ने बताय कि 102 की 9 एम्बुलेंस नई मिलने पर अब प्रसूताओं को किसी तरह की समस्या नहीं होगी। केवल 6 मिनट में एंबूलेंस मौके पर पहुंचेगी। दुर्घटना और गम्भीर बीमार रोगियों को भी अब समय से 108 एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी। एम्बुलेंस प्रभारी विजय चौहान ने बताया कॉल करने के अधिकतम समय 6 मिनट के अंदर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी।