फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सोमवार को जिला बार एसोसिएशन सभागार फतेहगढ़ में नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा एल्डर्स कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार चतुर्वेदी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और मिठाई खिलाई तथा मनोनयन पत्र सौंपे। बार एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष शशिभूषण दीक्षित, सचिव कुंवर सिंह यादव, कोषाध्यक्ष विनीत कटियार, संयुक्त सचिव कुंवर सचेन्द्र प्रताप सिंह व देवेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप सिंह शाक्य, कनिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश सिंह राठौर, अरविन्द कुमार वर्मा, सलीम रजा को फूल मालाओं से सम्मानित कर मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। इसके अलावा निर्विरोध विजयी हुई संयुक्त सचिव प्रियंका अग्निहोत्री, महिला उपाध्यक्ष रंजना, कार्यकारिणी सदस्य बृजेश शर्मा, सुभाष सोमवंशी, मोहम्मद अलीम, शहजाद अली व कनिष्ठ सदस्य संदीप कुमार, शिवप्रताप सिंह, देवर्षि राजपूत, अभिषेक वर्मा, आशीष गुप्ता, विरमा राजपूत, सोनी बौद्ध को निर्विरोध निर्वाचित होने पर स्वागत किया गया। बैरिस्टर ब्रजनंदन लाल कटियार सभागार में प्रथम स्वागत समारोह के दौरान सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार चतुर्वेदी, सदस्य राजकुमार राठौर आदि लोगों ने नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बधाई दी और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान सभागार में बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।
नवनिर्वाचित बार एसो0 के पदाधिकारियों का हुआ स्वागत
