साइबर क्राइम के प्रति रैली निकालकर ग्रामीणों को किया गया जागरुक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुर्गा नारायण महाविद्यालय द्वारा ग्राम कुटरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वाधान में चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के छठवें दिवस का शुभारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुआ। स्वयं सेवकों द्वारा श्लोगन लिखित पट्टिकाओं को हाथ में लेकर जागरूकता नारों के साथ ग्राम कुटरा में साइवर सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता रैली निकाली गयी। जागरूकता रैली के माध्यम से स्वयं सेवकों ने शिविर क्षेत्र ग्राम कुटरा की गलियों में घूमकर निवास कर रहे लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
द्वितीय सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 शालिनी सिंह व विशिष्ट अतिथि डॉ0 प्रियान्शु गुप्ता एवं प्राचार्य प्रो0 डॉ0 मनोज गर्ग ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। संचालन विनय कुमार बाथम ने किया। मुख्य अतिथि ने साइबर क्राइम के विषय में स्वयं सेवकों जागरूक करते हुए इसके विषय में विस्तारपूर्वक समझाया। विशिष्ट अतिथि ने स्वयं सेवकों को साइबर सुरक्षा के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए उनको साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। प्राचार्य प्रो0 डॉ0 मनोज गर्ग ने स्वयं सेवकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए इससे बचाव के उपाय से अवगत कराया। डॉ0 एच0एस0एन0 गुप्ता ने भी स्वयं सेवकों को साइबर अपराध की हानियों को उदाहरण देते हुए समझाया। डॉ0 अजहर जुनैद आलम एवं डॉ0 राम नरेश सिंह ने भी साइबर अपराध व उससे सुरक्षा के प्रति अपने-अपने विचार व्यक्त किये। एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयं सेवकों को साइबर अपराधों से कैसे सुरक्षित रहें के विषय पर जानकारी दी। एन0एस0एस0 के संकल्प गीत एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सरस पाठक, प्रियान्शु सिन्हा, अनामिका मिश्रा, शीतल त्रिवेदी, योगेन्द्र सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *