कार्य में शिथिलता बरतने पर जिला मलेरिया अधिकारी को नोटिस जारी

नालियों की सफाई की प्रगति धीमी होने पर नवाबगंज व मोहम्मदाबाद सीडीपीओ को नोटिस जारी
स्वास्थ्य विभाग व पंचायती राज विभाग की स्थिति जनपद में सबसे खराब
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा हेतु अंतर्विभागीय जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के कुल 170 क्षेत्रों में फॉगिंग होनी है। डीएम ने निर्देशित किया कि हाई रिस्क क्षेत्रों में तत्काल फॉगिंग कराएं, जिला मलेरिया अधिकारी को कार्य में शिथिलता बरतने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग व पंचायतीराज विभाग में कार्यो में बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताई व कहा कि जनपद में इन विभागों की स्थिति सबसे खराब है। डीएम ने निर्देशित किया गया कि जनपद में कोई भी हैंडपंप खराब न रहे, जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था की जाये, एक्शन प्लान का 100 प्रतिशत कार्य समय से पूरा किया जाये। जनपद में दस्तक अभियान में लिलीगंज व नवाबगंज की स्थिति सबसे खराब है, हाउस होल्ड सर्वे नवाबगंज में 36 प्रतिशत व मोहम्मदाबाद में 50 प्रतिशत है, गांवो में नालियों की सफाई की प्रगति धीमी है। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई व सीडीपीओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये व कहा कि सभी लोग प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। इस अवसर पर डीएम ने सभी को संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *