24 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरण किया गया

हलिया (मिर्ज़ापुर):टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में द हंस फाऊंडेशन मिर्जापुर द्वारा टीवी रोग से ग्रसित 24 मरीजों टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरण किया गया आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर विमल द्वारा सभी आए मरीजों से टीबी के प्रति सजग रहते हुए नियमित दवा सेवन करते रहने के सुझाव के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को टीबी के संदर्भ में जागरूक करने का आग्रह किया गया, साथ ही उनके द्वारा द हंस फाऊंडेशन द्वारा टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरण करने पर फाउंडेशन की प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर दीप माला राय को प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए उनसे आशा भी जताई गई की आप द्वारा जनपद को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने में आगामी समय में भी इसी प्रकार अच्छे पहल करते रहेंगे। वहीं चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार द्वारा सरकारी स्तर से टीबी मरीज के लिए उपलब्ध समस्त सुविधाओ एवं आयुष्मान भारत योजना के भी विषय में विस्तार से जानकारी दिया गया।वही फाउंडेशन की प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर दीपमाला राय द्वारा लोगों को आस्वस्थ किया गया कि मेरे ट्रस्ट द्वारा आगामी समय में भी टीबी मरीजों के हित में इसी प्रकार दायित्व निभाया जाता रहेगा। साथ ही दीपमाला द्वारा अपने ट्रस्ट के द्वारा जनपद में अन्य योजनाओं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, युवा कल्याण, महिला कल्याण एंबुलेंस सेवा आदि सुविधाओं के विषय में भी लोगों को लाभ उठाने हेतु जानकारी दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान क्षय विभाग से शमीम अहमद, अखिलेश तिवारी, डॉक्टर रीना पटेल आदि मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *