कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का बीडीओ ने किया निरिक्षण

कंप्यूटर लैब के भवन निर्माण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उच्च अधिकारियों को भेजा पत्रक।

हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय विकास खंड के महुगढ गाँव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी ने शुक्रवार को निरीक्षण किया इस दौरान विद्यालय के छात्राओं की कक्षा में छात्राओ से जानकारी ली तथा उपस्थित वार्डन को विद्यालय में साफ सफाई करने का निर्देश दिया। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया है जहाँ बच्चों के लिये खेल मैदान तथा स्मार्ट क्लास निर्माण को बनवाया जाएगा वही कार्यदायी संस्था यूपीसीएल द्वारा कंप्यूटर लैब भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें लगाई जा रही सामग्री संतोषजनक नहीं पाए जाने पर पत्राचार के माध्यम से उच्च अधिकारियों को भेजा गया है तथा संबंधित सचिव को खेल मैदान व स्मार्ट क्लास निर्माण के लिए निर्देशित किया गया है। विद्यालय में सामाग्री आदि सही मात्रा में पाया गया है परिसर में साफ सफाई के लिये वार्डेन विभा सिंह को निर्देशित किया गया।इस दौरान एडीओ पंचायत रुपेश श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *