कंपिल, समृद्धि न्यूज। मानसिक रूप से विक्षिप्त वृद्धा की पटरी पार करते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव खेतलपुर सौरिया निवासी राधेश्याम प्रजापति की ८० वर्षीय पत्नी सोमवती शनिवार शाम चार बजे शौच करने खेतों की तरफ गयी थी। उसी समय पटरी पार करते समय वृद्धा कासगंज लखनऊ पैसेंजर की चपेट में आकर कट गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। घटना के बाद ट्रेन लगभग पंद्रह से बीस मिनट खड़ी रही। ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्वजनों व थाना पुलिस को दी। स्वजन शव लेकर घर चले गए। मौके पर पहुंचे जीआरपी के दारोगा ओमप्रकाश सिंह व थाने के दारोगा रामलखन ने जांच पड़ताल की। स्वजनों ने शव का पीएम कराने से मना कर दिया। मृतका के चार पुत्र हैं।
रेल पटरी क्रास कर रही वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत
