महानगर उपाध्यक्ष बने ओमकार शुक्ला

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी महानगर की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के आवास बजरिया सालिगराम मेंं अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन रजत क्रांतिकारी ने किया। राघव दत्त मिश्र ने सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अब 2027 के चुनाव में समय नही रह गया है, कमर कस ले सभी कार्यकर्ता, हम सबको हर कीमत पर 2027 में पूर्ण बहुमत से अखिलेश यादव को मजबूत करके मुख्यमंत्री बनाना है। राघव दत्त मिश्रा ने ओमकार शुक्ला को महानगर का उपाध्यक्ष बनाया है और उनसे आशा है कि वह संगठन को और मजबूत करेंगे। इस पर नवनियुक्त उपाध्यक्ष ओमकार शुक्ला ने कहा जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसका निर्वहन मैं पूर्ण ईमानदारी से करूंगा। बैठक में खुर्शीद खा, अमित यादव उर्फ गोल्डी, अमन भारद्वाज, सत्यम अवस्थी, कुलदीप भारद्वाज, हरिओम सकसेना, ऋषि अवस्थी, उरूज खान, आदित्य मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *