देहरादून में चलेगी हवा में दौडऩे वाली डबल डेकर बस, नितिन गडकरी ने मांगा प्रस्ताव

समृद्धि न्यूज। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देहरादून में ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए अनोखा वादा किया है। उन्होंने डबल डेकर बसें चलाने का प्रस्ताव रखा है जो हवा में दौड़ेंगी और 125-150 लोगों को ले जा सकेंगी।
केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनका सपना देहरादून में हवा में चलने वाली डबल डेकर बस शुरू करने का है, जिसमें लोग ऊपर ही ऊपर यहां से वहां सफर कर सकें। मंगलवार को यहां एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि देहरादून में बहुत ट्रैफिक जाम रहता है। उन्होंने कहा हर बार मैं हवाई जहाज से आता हूं, हेलीकॉप्टर से आता हूं। एक बार गाड़ी से भी आया हूं, यहां अंदर ट्रैफिक जाम की बहुत समस्या है।

उत्तराखंड सरकार से मांगा प्रस्ताव

गडकरी ने उत्तराखंड सरकार से इस एयर बस प्रोजेक्ट के लिए विस्तृत प्रस्ताव भेजने को कहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही प्रस्ताव आएगा, केंद्र सरकार पूरी सहायता देगी। गडकरी ने बताया कि उन्होंने सडक़ और हेलीकॉप्टर दोनों तरीकों से देहरादून का ट्रैफिक देखा है और वहां नई सोच के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर की सख्त जरूरत है।

तकनीक, पर्यावरण और भविष्य की सोच पर जोर

गडकरी ने सिर्फ ट्रैफिक मैनेजमेंट ही नहीं, बल्कि देश के विकास में तकनीक और पर्यावरण की भूमिका पर भी जोर दिया। उन्होंने शिक्षा संस्थानों से कहा कि वे वैल्यू-बेस्ड एजुकेशन को बढ़ावा दें और कचरे से ऊर्जा बनाने की संभावनाओं, खासकर ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन के उत्पादन पर काम करें। अब समय आ गया है जब हमें साफ. सुथरे ट्रांसपोर्ट विकल्पों की तरफ बढऩा चाहिए। इसमें इलेक्ट्रिक और मैकेनिकल गाडिय़ां अहम भूमिका निभा सकती हैं। जिससे पर्यावरण को नुकसान कम होगा और लोगों का जीवन स्तर भी बेहतर होगा।

उन्होंने युवा छात्रों से कहा, सब संभव है, बस हमें समस्याओं को समझना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो समस्याओं को अवसरों में बदल देते हैं, जबकि कुछ लोग इसके उलट अवसरों को समस्याओं में बदल देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *