फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर उद्योग व्यापार मण्डल मिश्रा गुट व जिला महिला उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक रेलवे रोड स्थित एक होटल में सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी ३ जून को चौक पर धरना देने की रणनीति बनायी गई। महिला जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला ने कहा कि किसी भी कीमत पर चौक पर ट्रांसफार्मर लगने नहीं दिया जायेगा। ट्रांसफार्मर लगने से कोई भी हादसा हो सकता है। इसमें बिजली विभाग का खेल है। नगर अध्यक्ष इकलाख खां ने कहा कि नगर के सभी व्यापारी कई बार रेलवे रोड के सुंदरीकरण की मांग कर चुके है। अभी तक उसका कार्य शुरु नहीं हुआ है। केवल दिखावे का आश्वासन दिया जा रहा है। इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। इस मौके पर नगर महामंत्री राकेश सक्सेना, आनंद प्रकाश गुप्ता, अंकुर श्रीवास्तव, सोनी शुक्ला, नेहा मिश्रा मौजूद रही।
३ जून को बिजली विभाग के खिलाफ व्यापारी चौक पर देंगे धरना
