सांसद चंद्रशेखर आजाद को रोके जाने पर भीम आर्मी ने मचाया उत्पाद, गाडिय़ां तोड़ीं, आगजनी-पथराव, अब होगी एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

प्रयागराज: जिले के करछना क्षेत्र के भडेवरा गांव में उस समय भारी बवाल मच गया जब भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सांसद चंद्रशेखर आजाद को नजरबंद किए जाने का विरोध किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने डायल 112 की पुलिस गाड़ी को नुकसान पहुंचाया और पलट दिया। स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस टीम को विरोध का सामना करना पड़ा और उसे वहां से पीछे हटना पड़ा। डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि करछना तहसील के इसौटा गांव में सांसद चंद्रशेखर के आने की सूचना थी, जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इक_ा थे, जिसके बाद सांसद चंद्रशेखर के नहीं आने की जानकारी मिलने पर कार्यकर्ताओं ने पथराव शुरू कर दिया और तोडफ़ोड़ की। पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को करछना तहसील के इसौटा गांव जाने से पुलिस के रोके जाने पर रविवार को उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया और पुलिस की चार गाडिय़ों, एक निजी बस और राहगीरों की 10 गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की। जिसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
यमुनानगर डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के आगमन को लेकर पास के गांव में लोग इक_ा हुए थे, उसके बाद उपद्रवियों ने वहां मौजूद पुलिस बल पर पथराव किया और वाहनों में तोडफ़ोड़ की। फिलहाल अब स्थिति सामान्य है। वहीं चंद्रशेखर को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में वाराणसी भेज दिया गया है। वहवाराणसी एयरपोर्ट से आज सुबह 9 बजे फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे। उपद्रवियों के खिलाफ बेहद सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *