एक लाख का इनामी साइको किलर संदीप लोहार मुठभेड़ में ढेर

समृद्धि न्यूज। बागपत जिले में रविवार देर रात पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश संदीप लोहार उर्फ संदीप पहलवान मुठभेड़ में मारा गया। संदीप को साइको किलर के नाम से भी जाना जाता था, जो हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाकर उनकी हत्या करता था और कीमती सामान लूटकर फरार हो जाता था।संदीप ने 15 मई की रात कानपुर के पनकी इलाके में चार करोड़ रुपये की निकिल प्लेट से भरे ट्रक को लूट लिया था, तभी से वह फरार चल रहा था और उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस को रविवार को बागपत के मवीकलां इलाके में संदीप की मौजूदगी की सूचना मिली। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि एसटीएफ और पुलिस टीम यमुना पुश्ते पर पहुंची, जहां बदमाश संदीप से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में संदीप को पैर और छाती में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से पिस्टल, बाइक और कारतूस बरामद किए गए। मुठभेड़ में एसटीएफ के सिपाही सुनील कुमार भी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संदीप का अपराध करने का तरीका बेहद खौफनाक था

वह हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों से पहले दोस्ती करता था, खाना खिलाकर और शराब पिलाकर उनका भरोसा जीतता था। इसके बाद मौका पाकर वह गला दबाकर, गोली मारकर या धारदार हथियारों से ड्राइवरों की हत्या कर देता था। हत्या के बाद वह ट्रक में मौजूद कीमती सामान लूटकर फरार हो जाता था। पुलिस के अनुसार, संदीप ने अब तक चार से अधिक ट्रक ड्राइवरों की हत्या की और कई बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम दिया।

संदीप लोहार के नाम से हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों में खौफ था

उसकी क्रूरता और सुनियोजित अपराधों ने उसे एक खतरनाक अपराधी बना दिया था। इस मुठभेड़ के बाद ट्रक ड्राइवरों और स्थानीय लोगों में राहत की सांस है, लेकिन पुलिस अब भी संदीप के फरार साथी की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *