फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खेल मंत्रालय द्वारा घोषित माई भारत के माध्यम से विकसित भारत पद यात्रायें आयोजित हो रही है। 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में माई भारत की पहल के तहत युवाओं में एकता के उद्देश्य से देश भक्ति और कर्तव्य की भावनाओं को जाग्रत करते हुए कार्यक्रम का आयोजन होगा। आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय पर पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन को प्रेरित करते हुए युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 6 अक्टूबर से इस कार्यक्रम की पहल हुई थी, जो 31 अक्टूबर तक चलती रहेगी। सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री द्वारा 150 यंग लीडर्स प्रोग्राम के 150 विजेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा। 31 अक्टूबर को जनपद की सभी विधानसभाओं में लगभग 500 कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा निकलेगी, जो 8 से 10 किलो मीटर की होगी। पदयात्रा के माध्यम से स्थानीय लोगों में माहौल बनाने के लिए स्कूल कालेज, एनसीसी आदि के लोग प्रतिभाग करेंगे। साथ ही स्कूल कालेजों में निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल की जीवनी पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे। साथ ही हेल्थ शिविर लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। पदयात्रा में आत्मनिर्भर भारत के तहत शपथ दिलायी जायेगी। जिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र वर्मा ने बताया कि जो गुजरात में कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, उसमें जनपद के युवा मोर्चा के दो पदाधिकारी व तीन युवा प्रतिभान बेटियां गुजरात कार्यक्रम में भाग लेगी और उन्हें सम्मानित किया जायेगा। वार्ता के दौरान विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, डा0 भूदेव राजपूत, विमल कटियार, वीरेन्द्र सिंह राठौर, हिमांशु गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सभी विधानसभाओं में निकलेगी पद यात्रा
