राजगढ़ मिर्जापुर/ विकासखंड राजगढ़ में स्थित प्राथमिक विद्यालय नौडिहवा राजगढ़ में बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। बालिकाओं के शिक्षा पर राज्य सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सुमंगला कन्या योजना जिसका बहुत बड़ा उदाहरण है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार समय-समय पर विशेष योजनाएं संचालित कर रही है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं को शिक्षा के मूल धारा में जोड़ने के लिए ग्रामीण स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसका असर विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है।समाजसेवी ने विद्यालय के 30 छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाव हेतु गर्म ऊनी टोपी निशुल्क वितरण हेतु प्रदान किया गया। जिसका वितरण क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबू नंदन सिंह ने शुक्रवार को विद्यालय में पहुंचकर किया। वितरण से बच्चों के चेहरे पर एक अनोखी खुशी देखी गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी कर्मचारी रसोईया, आंगनवाड़ी कार्यकत्रिय, बच्चों के अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित रहे।
बालिका दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को निशुल्क सामग्री का हुआ वितरण
