लोकायुक्त मनरेगा में राजगढ़ गांव में विकास कार्यों का लिया जायजा, मिली खामियां

राजगढ़ मीरजापुर /बिकासखंड राजगढ़ मे नवम्बर माह में हुए राजगढ़ गांव के सोशल ऑडिट में गांव के ग्रामीणों ने गांव में हुए विकास कार्यों में अनियमित की शिकायत की थी।जिस पर लोकायुक्त मनरेगा ने विकास कार्यों की जांच की जहां पर उन्हें खामियां नजर आई।
शुक्रवार को राजगढ़ गांव में मनरेगा से हुए विकास कार्यों में अमृत सरोवर तालाब के भीटे पर हुई इंटरलॉकिंग के साथ इसी मध्य से हुए कच्ची सड़क को आयुक्त ने देखा।यहां पर मानक के अनुसार कार्य नहीं हुआ था तथा सड़क के बीचो-बीच शौचालय का निर्माण हुआ था जिस पर लोकायुक्त मदन लाल गुप्ता ने सड़कों को सही ढंग से बनवाने का निर्देश दिया।
सरकारी नौकरी और मानक से अधिक खेत वाले का कर दिया खेत संमतली करण
लोकायुक्त को मिले शिकायत में खेत समतलीकरण किया जिसमें अनियमितता बताई गई थी जिसका उन्होंने निरीक्षण किया और साथ ही लाभार्थी को बुलाकर जब पूछा तो पता चला कि मानक से अधिक खेत एवं सरकारी नौकरी करने तथा पक्का मकान और ट्रैक्टर रखने वाले किसान को इस योजना का लाभ दे दिया गया है। जब लोकायुक्त ने पूछा तो उसने कहा कि हमें कुछ पता नहीं है की की इसका क्या नियम है और यह कैसे हुआ। ग्रामीणों ने पहले ही गांव का ऑडिट करने आए ऑडिटर से इस बात की शिकायत की थी कि ग्राम प्रधान ने अपने चहेते सरकारी नौकरी करने वाले तथा मानक से अधिक खेत वाले काश्तकार को इस योजना का लाभ दिया है जिस पर शुक्रवार को जांच हुई तो मामला सही पाया गया अब देखना है कि कोई कार्रवाई होती है या नहीं।
चकरोड में बनाया गया शौचालय
ग्रामीणों ने शिकायत किया था कि राजगढ़ में चकरोड निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है जिसे देखने के लिए मनरेगा लोकायुक्त मौके पर गए तो झरकटवा संपर्क मार्ग से अनिल के घर तक जो कच्ची सड़क बनी थी वह बेहद खराब थी जिस पर आयुक्त ने उसे ठीक करने का निर्देश दिया साथ ही सड़क के बीचों बीच शौचालय का निर्माण कर दिया गया था जिसे लेकर गांव के लोगों ने विरोध किया था। सड़क निर्माण देखने के बाद लोकायुक्त अमृत सरोवर तालाब देखने गए जहां उसके भीटे पर हुई इंटरलॉकिंग में खामियां नजर आई।
फोटो खींचने पर खफा हुए प्रधान आयुक्त ने रोका
सड़क निर्माण में अनियमित मिलने पर बीच सड़क में शौचालय का निर्माण होने पर जब पत्रकार ने फोटो खींचना शुरू की तो ग्राम प्रधान ने कहा कि यह हमारा ग्राम सभा है मैं जैसे चाहूं वैसे कार्य करूं किसी से कोई मतलब नहीं है साथ ही कहा कि मेरे इजाजत के बिना कोई फोटो नहीं खींचना नहीं तो बहुत बुरा होगा जिस पर लोकायुक्त मनरेगा ने प्रधान से कहा कि वह उन लोगों को फोटो खींचने से मत मना करें उनकी जहां इच्छा करें वहां की फोटो खींच सकते हैं तब जाकर प्रधान शांत हुए।
इस मौके पर ग्राम प्रधान आशीष जायसवाल तकनीकी अधिकारी लाल बिहारी राजेश दुबे जयशंकर तिवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश चंद्र दुबे के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस संबंध में जब लोकायुक्त से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर जांच किया गया है जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दे दी जाएगी उनकी जो रिपोर्ट होगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *