हलिया (मिर्ज़ापुर):उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र परिसर में शुक्रवार को परिवार नियोजन क़े तहत महिलाओ का बांध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र कि 85 महिलाओ ने अपने आशा कार्यकर्त्ताओं क़े माध्यम से बंध्याकरण के लिए पंजीकरण कराया है जिले से आये सर्जन डाक्टर संतलाल ने महिलाओ का बांध्याकरण को सफलता पूर्वक किया है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन के तहत 85 महिलाओ ने परिवार नियोजन अपनाने क़े लिए पंजीकरण कराया है चिकित्सक द्वारा महिलाओ का नसबन्दी किया जा रहा है इस दौरान एआरओ संतोष गौतम, एलटी अखिलेश तिवारी, अनिल कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, प्रियंका, जुली आदि मौजूद रहे