भारत की महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका को फाइनल मैच में हराकर लगातार दूसरी बार अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इस जीत ने भारतीय क्रिकेट को और भी गौरवान्वित किया है, और यह दिखाता है कि महिला क्रिकेट के क्षेत्र में भारत लगातार मजबूत हो रहा है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया। टीम इंडिया ने पिछली बार फाइनल में इंग्लैंड की अंडर 19 महिला टीम को हराया था।
U19 Women’s T20 World Cup: लगभग दो सप्ताह के रोमांचक मुकाबलों के बाद अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 का चैंपियन मिल गया है. इस बार टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेला गया. दोनों टीमों का आमना-सामना मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने काफी आसानी से जीत अपने नाम की और खिताब पर कब्जा जमा लिया. बता दें, भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इससे पहले साल 2023 में भी टीम इंडिया की चैंपियन बनी थी.
भारत ने लगातार दूसरी बार जीता U19 महिला T20 WC का खिताब
निकी प्रसाद की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी यादगार रहा. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और खिताब अपने नाम किया. दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकी. पूरी टीम 20 ओवर में 82 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. इस दौरान साउथ अफ्रीका की ओर से मिके वैन वूर्स्ट ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए. उनके अलावा जेम्मा बोथा ने 16 रन और फे काउलिंग ने 15 रन की पारी खेली. दूसरी ओर भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट गोंगडी त्रिशा ने हासिल किए. गोंगडी त्रिशा ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च किए और 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसोदिया ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. शबनम शकील भी 1 बल्लेबाज को अपना शिकार बनाने में कायमाब रहीं.
टीम इंडिया ने आसानी से हासिल किया टारगेट
टीम इंडिया को फाइनल मैच जीतने के लिए 83 रनों का टारगेट मिला. भारतीय टीम ने इस टारगेट का काफी आसानी से चेज कर दिया. इस दौरान ओपनर गोंगडी त्रिशा और कमलिनी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में ही 36 रन जोड़ दिए. जिसके चलते भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर ही टारगेट हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम किया. बता दें, पिछले साल मेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों का सामना हुआ था. तब भी टीम इंडिया ने बाजी मारी थी.
गेंदबाजों ने किया कमाल
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार था। गोंगाडी त्रिशा, वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला, परुणिका सिसोदिया और शबनम शकील ने शानदार गेंदबाजी की, और इन पांचों की गेंदबाजी के बदौलत साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी लाइन-अप पूरी तरह से टूट गई। टीम इंडिया की कप्तान ने भी अपनी कप्तानी के दौरान टीम को सही दिशा दिखाई, जिसकी वजह से टीम ने एक शानदार जीत हासिल की।
युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपनी जोरदार शुरुआत से लेकर फाइनल तक की यात्रा में शानदार खेल दिखाया। लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का यह सफर भारतीय क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह जीत न केवल टीम की मेहनत का परिणाम है, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के भविष्य के लिए एक सुनहरा संकेत भी है। भारत की महिला अंडर 19 टीम की यह सफलता युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। पिछली बार भारतीय महिला टीम ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।