समृद्धि न्यूज। पाकिस्तान से सटे राज्यों में एक बार फिर गुरुवार को मॉक ड्रिल की जाएगी। जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को यह मॉक ड्रिल की जाएगी। गुजरात, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में इस मॉक ड्रिल को किया जाएगा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है और साथ ही यह हिदायत भी दी गई है कि मॉक ड्रिल के दौरान वो पैनिंक न हों।
भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच एहतियातन पाकिस्तान से सटे राज्यों में मॉक ड्रिल कराई जाएगी। कल शाम यानी 29 मई को मॉक ड्रिल होगी। गुजरात, पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में मॉक ड्रिल के जरिए नागरिकों को युद्ध की परिस्थितियों से निपटने के लिए अवगत कराया जाएगा। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर भी मॉक ड्रिल, ब्लैक आउट, मॉल खाली कराना आदि तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।
मॉक ड्रिल एक है प्रैक्टिस है जो वास्तविक समय की आपातस्थिति का अनुकरण करता है। मॉकड्रिल के जरिए लोगों और संगठनों की संभावित कमजोरियों का मूल्यांकन किया जाता है। उनकी कमजोरियों में सुधार करने के लिए कई प्रक्रियाओं को फॉलो किया जाता है, ताकि युद्ध जैसी परिस्थियों में लोग अपनी सुरक्षा का ज्यादा से ज्यादा बचाव और ख्याल खुद ही रख सकें।
इससे पहले भी केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच 7 मई को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल करने का ऐलान किया था, लेकिन 6-7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया था, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए थे, लेकिन पाकिस्तान के 12 और आतंकी ठिकानों की लिस्ट तैयार है। पीओके से लेकर पाकिस्तान के अंदर तक आतंक की जड़ों को खत्म करने का ऑपरेशन चल रहा है।
एक बार फिर कश्मीर से गुजरात-पंजाब-राजस्थान तक, पाकिस्तान से सटे बॉर्डर इलाकों में कल यानी 29 मई को मॉक ड्रिल
