अचानक टूटे बिजली के तार से चिपककर मासूम की दर्दनाक मौत

घटना के बाद परिवारों में मचा कोहराम
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थाना क्षेत्र ग्राम रजलामई निवासी अंकेश कुमार का चार वर्षीय पुत्र अभिजीत उर्फ गोलू की उस वक्त घर के अंदर बिजली के तार से चिपककर दर्दनाक मौत हो गई, जब वह कमरे के अंदर खेल रहा था, जबकि बच्चे की मां दूसरे कमरे में आवश्यक कार्य कर रही थी। अचानक बच्चे की चीख सुनी तो, मां दौडक़र कमरे के अन्दर पहुंची, तो समाने का नजारा देखा उसकी चीख निकल गई। चीख पुकार सुन आसपास मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तथा लाठी-डंडों के सहारे मासूम को बचाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चे को छुड़ा तो लिया मगर हालत गंभीर हो गई। घबराए परिजन बालक को कस्बे के एक चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। जहां मासूम को मृत घोषित कर दिया गया। उधर मौत की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक मासूम की मां गीता देवी बुरी तरह बिलख रही थी। वहीं पिता अंकेश कुमार का भी रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक चार भाई बहनों मेंं सबसे छोटा था। घटना के बाद घर परिवार में कोहराम देखा गया। मृतक का पिता ठंडी कुइयां चौराहे पर ठेली लगाकर घर परिवार का भरण पोषण करता है। ग्राम प्रधान संजीव कुमार ने बताया घटना दुखद है। बच्चे की मौत की सूचना किसी को भी नहीं दी, बल्कि मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *