नौकरी का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए ठगे, मुकदमा दर्ज

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम भीखा नगला निवासी मोहम्मद अबरार पुत्र इमरान खान ने थाना कमालगंज में शिकायत कर बताया सन 2022 में मैं फार्मेसी की ट्रेनिंग कमालगंज स्वास्थ्य केंद्र में कर रहा था, तभी मेरी वहां पर नेहा गौतम से मुलाकात हुई। मैंने तीन माह साथ में ड्यूटी की। नेहा गौतम ने ट्रेनिंग पूरी हो जाने पर मुझसे कहा कि सरकारी नौकरी संविदा पर अपने चाचा अनुराग गौतम पुत्र नामालूम निवासी रमानिलय गौतम बुद्धनगर लाल का पुर्वा खोजनपुर जिला फैजाबाद से कहकर लगवा देने की बात कही। जिसके लिए नेहा गौतम ने अपने चाचा अनुराग गौतम से बात करवाई। अनुराग गौतम ने कहा कि वह जिला महिला अस्पताल अयोध्या में बाबू के पद पर तैनात हैं। अनुराग गौतम ने कहा डेढ़ लाख रुपए देने पड़ेंगे तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा। अनुराग गौतम ने पहले मुझे 49000/- रुपये स्टेट बैंक अपने खाते में ट्रांसउफर करवा लियये। फिर मैंने भीखा नगला से गूगल-पे से अनुराग गौतम को 60000/- नगद डाले। फिर अनुराग गौतम ने मुझे कानपुर बुलाया और वहां पर नगद 40000 लिए। इस तरह अनुराग गौतम ने मुझसे डेढ़ लाख रुपए ले लिये, लेकिन अब तक ना ही अनुराग गौतम ने मेरी नौकरी लगवाई और बराबर मुझे टाल मटोल कर रहा है। जब मैं इस बात का विरोध किया, तो अनुराग गौतम ने मेरे साथ गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी एवं मारपीट की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *