सेवा पखवाड़ा के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय कायमगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सेवा पखवाडा के अंतर्गत तीन वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से विकसित, आत्मनिर्भर एवं डिजिटल भारत की परिकल्पना को रचनात्मक एवं कलात्मक अभिव्यक्ति प्रदान की। उन्होंने रंगों के माध्यम से भारत के प्रगतिशील स्वरूप, तकनीकी विकास, रक्षा प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल इंडिया जैसी अवधारणाओं को चित्रों में अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक नरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में देशभक्ति, रचनात्मकता और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब युवा वर्ग अपनी सोच और प्रतिभा से राष्ट्र निर्माण में योगदान देगा। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल ने सभी चित्रों का अवलोकन कर मूल्यांकन किया। निर्णायक मंडल की तरफ से डॉ0 विपिन कुमार सिंह ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की। प्रथम स्थान भावना दुबे, द्वितीय स्थान आयुषी गुप्ता, गायत्री एवं सपना ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *