फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पूर्वांचल विकास समिति के तत्वाधान में चार दिवासीय छठ पूजा महोत्सव शुरु हो गया है। शनिवार से मंगलवार तक चलने वाले छठ पूजा महोत्सव में प्रथम दिन नहाय-खाय के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। २८ अक्टूबर मंगलवार को भगवान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ समापन होगा। शनिवार को व्रतधारियों ने प्रात: अपने घर में पूजा घर की साफ-सफाई कर नहाने के बाद अलग पूजा के लिए पूजन सामग्री बनायी। जिसमें लौकी की सब्जी चना डाल मिलाकर बनाया गया एवं भात भी बनाया गया। चटनी पकौड़ी इत्यादि बनाकर भगवान भास्कर को अर्पित कर पूजा करने के बाद प्रसादी ग्रहण किया गया। रविवार को खरना मनाया जायेगा। व्रती महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी पूजन आदि सामग्री लाकर सहयोग किया। समिति के अध्यक्ष केदार शाह, सदस्य एनडी प्रसाद, हरेन्द्र दुबे, संयोजक डा0 शमीम खां, प्रमोद कुमार झां, मनोज शर्मा, बृजभूषण सिंह, अजीत भट्ट, रामबाबू आदि ने सहयोग किया।
प्रथम दिन व्रतियों ने पूजन कर रखा व्रत
