फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बैरिस्टर बाबू बृजनंदन लाल वार.एट.ला की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। फतेहगढ़ कोऑपरेटिव बैंक के बाहर लगी उनकी प्रतिमा पर उनके प्रपौत्र आदित्य कटियार ने पहुंचकर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि देते हुए याद किया। लोगो को गौरवान्वित होना चाहिए की बाबू ब्रजनंदन लाल जो की सहकारिता के जनक थे आपके द्वारा अंग्रेजी हुकूमत से जद्दोजहद करके सहकारिता बैंक की स्थापना कर कृषकों के हित में निम्न दर पर ऋण सुविधा तथा आम जनमानस को ऋण तथा बचत के अवसर प्रदान किए, इसी के साथ अंग्रेजी हकूमत से टकराकर किसानों तथा जनता के ऊपर लगने वाला लगान और माल गुजारी कम करवाई। विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश के पद पर 6 वर्ष कार्य किया। विधान परिषद सदस्य रहते सहकारिता बैंक एवम सहकारिता विभाग में आम जनमानस को लाभान्वित किया तथा जनता को योग्यतानुसार रोजगार दिया नौकरी दी व ऋण उपलब्ध करवाकर कृषकों तथा व्यापारियों को मजबूत किया। उस समय महिलाओं, बालिकाओं को शिक्षित करने हेतु बहुत सी कुरीतिया थी, जिसके खिलाफ विधान परिषद में प्रस्ताव लाए और तर्क रखा की हर जिले में महिला, बालिका राजकीय विद्यालय खोला जाए और प्रस्ताव को पास करवाकर विद्यालय खोले गए। जिससे महिला एबालिकाएं शिक्षित होती है। अपने पिता फतेहगढ़ बार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बैरिस्टर बाबू गेंदन लाल कटियार के पद्चिन्हों पर चलते हुए इंग्लैंड के द हनुरेबल सोसाइटी ऑफ दी इनर टेम्पिल से बैरिस्टरी करने के बाबूजी ने अनेकों सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यों के जरिए जनसेवा में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया। वे प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू के करीबी मित्र थे और दोनों महानुभावों ने इनर टेम्पिल इन में साथ-साथ ही अपनी वकालत की पढ़ाई की थी। प्रधानमंत्री बनने के पश्चात् स्वर्गीय नेहरू बढ़पुर स्थित बाबूजी की कोठी में कई बार आये भी थे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुधीर कटियार, सचिन कटियार, सभासद धर्मेंद्र कनौजिया, धीरेंद्र वर्मा, रितेश वर्मा, हरवीर यादव, उत्कर्ष दीक्षित, वरुन कटियार, राजेश गुप्ता, राहुल कटियार, राजेश सैनी, बल्ले सैनी, पप्पू सैनी आदि मौजूद रहे।
धूमधाम से मनाई गई बाबू बृजनंदन लाल कटियार की जयंती
