फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। काली सिद्धपीठ मंदिर कूंचा भवानी दास में महामण्डलेश्वर पंचायती अखाड़ा के निरंजनी के जयगिरी महाराज ने पहुंचकर पूजन किया और भक्तों को आशीर्वाद दिया। मंदिर श्री दक्षिणेश्वरी महाकाली सिद्धपीठ कूंचा भवानीदास में आरती पूजन व भोग प्रवचन का आयोजन हुआ। अनंत श्री विभूषित महा मण्डलेश्वर जयगिरी महाराज ने मंदिर पहुंचकर पूजन किया, भोग लगाकर आरती की। भक्तों ने पहुंचकर महामण्डलेश्वर से आशीर्वाद लिया। उनके साथ संत कोतवाल प्रेमानंद गिरी, कोतवाल ब्रह्मानंद गिरी, महंत गौरी शंकर गिरी, दिलीप गिरी, प्रेमशंकर गिरी, दिनेश महाराज गिरी, सत्यपाल महाराज गिरी, नागा संत बच्च गिरी आदि ने पूजन किया और प्रवचन दिये। संस्थापक/अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ने सभी संतों को सम्मानित किया और महामण्डलेश्वर से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर भक्तों ने पहुंचकर प्रवचन सुने और आशीर्वाद के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
काली सिद्धपीठ मंदिर पहुंचकर महामण्डलेश्वर ने की पूजा अर्चना
