प्रत्येक विधान सभा एवं नगर निकायों में होगी पद यात्रा
हरदोई से संतोष तिवारी की रिपोर्ट
हरदोई, समृद्धि न्यूज। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती पर 3 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में प्रभारी मंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में मंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि सरदार पटेल की जयंती विधान सभाओं,नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में देश की एकता एवं अखंणता के रूप में मनायी जायेगी।जिसमें विद्यालय एवं कालेजों के छात्र छात्राओं को सरदार पटेल के जीवन संदेश के बारे में बताया जायेगा।
31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर जिला स्तर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्कूल,कालेज के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने जिलाधिकारी अनुनय झा से कहा कि पद यात्रा के लिए रूट निर्धारित कर उसको गड्ढा मुक्त कराये। उन्होने समस्त ईओ को निर्देश दिये कि 31 अक्टूबर को पद यात्रा पहले समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के समस्त वार्डो तथा ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान स्वच्छता अभियान के तहत विशेष अभियान चलवाकर सफाई करायेगें।दूसरे चरण में समस्त विधान सभाओं में संबंधित विधायकों द्वारा 8 किमी की रन फार यूनिटी का आयोजन अलग अलग तिथियों में किया जायेगा।उन्होने एक वाहन पर सरदार पटेल का बड़ा चित्र लगा होगा और देश भक्ति गीत बजाये जायेगें व छात्र-छात्रायें आदि सभी तिरंगा झण्डा लेकर चलेगें।तीसरे चरण में समस्त स्कूल एवं कालेज आदि में सरदार पटेल की जीविनी पर निबन्ध प्रतियोगिता, प्रश्नत्तोरी प्रतियोगिता,राष्ट्रीय रील प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता, रंगोली एवं चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा तथा इन प्रतियोगिताओं के विजय प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती,बीजेपी जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने नगर के किसी पार्क में सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित कराने की बात कही गई।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से कहा कि पद यात्राओं एवं अन्य कार्यक्रमों के दृष्टिगत आम नागरिकों को जाम आदि से निजात दिलाने के लिए रूट डायर्वजन कराये और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करायें। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने मंत्री,जिला पंचायत अध्यक्ष,भाजपा जिलाध्यक्ष एवं उपस्थित समस्त नगर पालिका अध्यक्षों एवं ब्लाक प्रमुखों का आभार व्यक्त किया। बैठक में विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू,एमएलसी अशोक अग्रवाल,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुख सागर मिश्र,ब्लाकों के ब्लाक प्रमुख,अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, नगर मजिस्टेªट सुनील कुमार त्रिवेदी,प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम,
जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकान्त,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
