हरदोई, समृद्धि न्यूज। पिहानी थाना क्षेत्र के हरैया गांव के पास शारदा नहर पुल के किनारे खंती में एक युवक की बाइक पलट जाने से उसकी मौत हो गई है।मृतक सतीश पुत्र गेंदन अपने ननिहाल से वापस गांव आ रहा था,तभी उसक बाइक खंती में चली गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि खंती में गिरने से सतीश की मौत हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।मृतक सतीश पुत्र गेदन हरियावा थाना क्षेत्र के बनवा अरूआ का रहने वाला है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा करते थे।
