खजूर की टहनियां लेकर दी एक दूसरे को बधाई
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पाम संडे के अवसर पर सीएनआई सिटी चर्च फर्रुखाबाद में आयोजित विशेष आराधना का आयोजन हुआ। मसीह समाज के लोगों ने कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लिया। पादरी स्टीफन मसीह ने प्रेणादायक संदेश देते हुए कहा कि आज का आयोजन केवल इसाई समाज के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह शांति और प्रेम का संदेश देता है। उन्होंने प्रभु यशु मसीह के यरूशलेम में प्रवेश और शांति के पैगाम के बारे में बताया। पाम संडे पर मसीह समाज के लोगों ने चर्च में खजूर की टहनिया लेकर इस उत्सव को मनाया। प्रभु यीशु मसीह ने पूरे देश में अपन और शंाति का पैगाम दिया। एक-दूसरे को पाम संडे की शुभकामनाएं देना दर्शाता है कि समुदाय में एकता और प्रेम की भावना कितनी मजबूत है। ऐसे आयोजनों से लोगों को प्रभु यशु मसीह की शिक्षाओं और शांति के संदेश को समझने और अपनाने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर रंजीत मैसी, राजेश मसीह, मुकेश डेविड, जॉन नाक्श, रोजीशन विश्वासी, रोहतानी विश्वासी, यश, विवेक, सुरेन्द्र मसीह आदि लोग मौजूद रहे।
सिटी चर्च में मनाया गया पाम संडे
