Headlines

पंचायत सहायक नितिन राठौर हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेरापुर थाना पुलिस ने ग्राम साहबगंज निवासी 32 वर्षीय पंचायत सहायक नितिन राठौर उर्फ रामू की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने मीडिया को बताया की 26 जून को नितिन की हत्या की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की थी। हत्यारे को पकडऩे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर अनेकों लोगों से पूछताछ की गई थी।
उन्होंने बताया की संदेश के आधार पर गांव के भूरे उर्फ समरवीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। भूरे ने घटना का इकबाल करते हुए बताया कि मैंने रात 1 बजे ईट से कुचलकर नितिन की हत्या की थी। घटना की रंजिश में भूरे ने पुलिस को बताया की नितिन अक्सर मुझे यह कहकर जलील करता था कि तुम प्रधान के चमचे हो और उसकी जी हुजूरी करते हो। मैं प्रधान के काम की देखभाल करता था। जिसके बदले प्रधान से कुछ रुपये मुझे मिल जाते थे। जिससे मेरा सही खर्चा चल जाता था। इसी बात को लेकर 25 जून को शाम के समय कमलेश के घर के सामने व रामू गेस्ट हाउस में व गौशाला के पास व गनेशपुर चौराहा के पास नितिन उर्फ रामू ने अनुराग, अरविन्द, संजय व रावेन्द्र उर्फ रामू के सामने मेरी बेइज्जती की थी, तभी मैंने ठान लिया था कि नितिन को ठिकाने लगाना है। यह सोचकर मैं बरसी से जान बूझकर रामू गेस्ट हाउस से देरी से गाँव लौटा और प्रधान के घर पर सो गया। रात को करीब 1 बजे मैं उठा मैंने देखा की गांव के सब लोग सो रहे थे। मैं दवे पांव नितिन के घर के पास गया मुझे पहले से ही मालूम था कि नितिन का नया मकान बन रहा है नितिन मकान के बाहर खुले में अकेला चारपाई पर सोता है। मैं वहाँ पहुँचा तो नितिन गहरी नींद में सोया था। वहां पड़ी ईटों से सोये हुए नितिन के सिर पर प्रहार किया। जिससे नितिन चिल्ला भी नहीं पाया और मैंने लगातार कई बार ईंट से नितिन के सिर व चेहरे पर वार किये। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक ने बताया की नितिन की हत्या में प्रयोग की गई ईट व कपड़ों को बरामद कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *