जन्म प्रमाण पत्र बनवाए जाने के लिए पंचायत सचिव ने की एक हजार रूपये की मांग

असमर्थता जताने पर प्रमाण पत्र बनाने से किया इनकार
कहा जब तक रूपये नहीं दोगे जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा
पीडि़त ग्रामीण ने जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खंड शमसाबाद के ग्राम गंडुआ कुआंखेड़ा बजीर आलम निवासी लाखन सिंह पुत्र कालीचरन ने भ्रष्टाचार के अकंठ में डूबे सचिव के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा कि बेटी निशा का जन्म प्रमाण पत्र बनवाये जाने के लिए आवेदन किया था। आवश्यक प्रपत्र उप जिलाधिकारी कायमगंज द्वारा 8 मार्च को विकास खंड शमशाबाद डाक संख्या 1260 के माध्यम से सचिव को उपलब्ध करा दिए गए। शिकायती पत्र में यह भी कहा गया आवश्यक प्रपत्र सचिव के पास हैं। शिकायती पत्र के अनुसार जन्म प्रमाण पत्र को लेकर जब पीडि़त ने सचिव से गुहार लगायी, तो सचिव ने एक हजार रूपये की मांग की। पीडि़त ने गरीबी का बस्ता देकर हजार रुपए देने में असमर्थता जाहिर की, तो सचिव ने कहा जब तक एक हजार रुपये नहीं दोगे तब तक जन्म प्रमाण पत्र जारी नहीं होगा। जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में यह भी कहा गया पीडि़त गंगा कटरी क्षेत्र का निवासी है। यहां हर साल बाढ़ का कहर देखने को मिलता है। अधिकांश लोग बाढ़ के आगोश में समाकर अपना सब कुछ गवां बैठते हैं और मेहनत मजदूरी के जरिए घर परिवार का भरण पोषण करते हैं। आवश्यकता के अनुरूप जन्म प्रमाण पत्र की मांग की गई, तो सचिव ने हजार रुपए की मांग की, न देने पर जन्म प्रमाण पत्र जारी नहीं करने की बात कही। पीडि़त ने रिश्वतखोर सचिव के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्यवाही करने की मांग करते हुए जन्म प्रमाण पत्र जारी कराए जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *