शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। दिनदहाड़े महिला के गले से चेन तोडक़र फरार होने वाले अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी संजय कुमार यादव पुत्र जयवीर सिंह यादव ने अज्ञात अपाचे बाइक सवार के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि 8 अप्रैल की शाम पत्नी बबली तथा साले कौशलेंद्र के साथ बाइक द्वारा ससुराल बेला खेड़ा थाना अल्लाहगंज जनपद शाहजहांपुर से वापस आ रहा था। ढाईघाट शमशाबाद मार्ग पर पुल से आधा किलोमीटर आगे शमशाबाद की तरफ जब बाइक सवार पीडि़त गुजर रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात सफेद रंग की अपाचे सवार द्वारा झपट्टा मारकर जंजीर तोडऩे का प्रयास किया गया। पत्नी बबली द्वारा जंजीर का कुछ हिस्सा पकड़ लिया गया। फिर ही अज्ञात अपाचे बाइक सवार जंजीर तोडक़र मौके से फरार हो गए। कुछ हिस्सा पत्नी के हाथ में रह गया। पीडि़त द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार अपाचे बाइक सवार का पीछा कर खोजने की कोशिश की गई, लेकिन बाजार में घुसने के बाद फरार हो गया। पीडि़त ने शमसाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की। वहीं शमसाबाद थाना पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात अपाचे बाइक सवार के खिलाफ धारा-304(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
दिनदहाड़े चेन तोडऩे वाले अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
