मध्य प्रदेश: कार पर पटला ट्राला… दबकर 9 लोगों की मौत

समृद्धि न्यूज़। मध्य प्रदेश के झाबुआ में कार पर एक ट्राला पलट गया। भीषण हादसे ने 9 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में सीमेंट से भरा ट्राला ईको वैन पर पलट गया. इससे ईको में मौजूद 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 लोग घायल हैं. हादसे के वक्त ईको में कुल 11 लोग मौजूद थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. लोग इको में बैठे थे, अचानक सीमेंट का ट्राला उस पर पलट गया और अंदर मौजूद लोगों को हिलने का भी मौका नहीं मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोग और घायल एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. शादी का कार्यक्रम कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में आयोजित था. सभी 11 लोग ईको वैन से वापस लौट रहे थे. उनकी वैन सजेली फाटक के पास निर्माणाधिन पुल के बगल में एक ट्राले से टकरा गई. इसके बाद ट्राला उनकी कार पर पलट गया. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान शिवगढ़ महुड़ा के रहने वाले 40 वर्षीय मुकेश, देवीगढ़ की रहने वाली 35 साल की अकली, शिवगढ़ महुड़ा के रहने वाले 16 साल के विनोद, शिवगढ़ महुड़ा की रहने वाली 12 साल की बच्ची कुमारी पायल, शिवगढ़ महुड़ा की 38 साल की मडीबाई, शिवगढ़ महुड़ा के 14 साल के विजय, शिवगढ़ महुड़ा की 14 साल की कुमारी कान्ता, 9 साल की रागिनी और 35 साल की शवलीबाई के रूप में हुई है. शवलीबाई का शव सीएचसी मेघनगर में रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *