समृद्धि न्यूज़। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत में पाकिस्तान के आतंकवाद को लेकर भारत और भी अलर्ट हो गया है. इसी के साथ भारत में रह कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लोगों पर एक्शन लिया जा रहा है. पंजाब पुलिस ने अब रूपनगर से जसबीर सिंह नाम के एक यूट्यूबर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
जसबीर सिंह “जान महल” के नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाता है. इसी के साथ यह भी सामने आया है कि जसबीर सिंह का हरियाणा से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ भी संपर्क था. जानकारी के मुताबिक, जसबीर सिंह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ऑफिसर शाकिर के संपर्क में भी था. वो तीन बार (2020, 2021, 2024) पाकिस्तान जा चुका है. उसके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज भी खंगाले गए हैं. उसके मोबाइल से पाकिस्तान के कई नंबर मिले हैं.
पंजाब के डीजीपी गाैरव यादव ने बताया कि जसबीर सिंह जान महल नामक एक यू ट्यूब चैनल चलाता है। उसका संबंध पीआईओ शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के साथ पाया गया है। वहीं जासूसी के लिए गिरफ्तार हरियाणा स्थित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक और निष्कासित पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी उसके घनिष्ठ संपर्क हैं।