फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सह-अध्यक्ष ने फर्रुखाबाद में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना को संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिदेशक कार्यालय पत्र लिखकर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही व अधिवक्ताओं पर दर्ज कराये गये मुकदमे को स्पंच करने की मांग की है।
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सह-अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह द्वारा पुलिस महानिदेशक को भेजे गये पत्र में दर्शाया कि बार एसोसिएशन फतेहगढ़ फर्रुखाबाद के पदाधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है कि पुलिस व अधिवक्ताओं के मध्य कुछ अभद्र व्यवहार ज्वाइंट सेक्रेटरी देवेन्द्र से पुलिसकर्मी द्वारा किया गया। जिस पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण व पुलिस के पदाधिकारीगण के बीच जिला जज के समक्ष समझौता व समस्या का निदान किया गया, लेकिन पुलिस के पदाधिकारियों द्वारा उस समाधान को न मानकर अधिवक्ताओं के विरूद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत किया गया, जबकि गलती पुलिसकर्मी की थी और उसकी प्रथम अभद्रता को सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है। उसके पश्चात अधिवक्तागण उग्र हो गए, लेकिन जिला जज के समझाने पर अधिवक्तागणों ने अपना संयम बनाये रखा और जिला जज के समझौतों को मान लिया, लेकिन आपके पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है जो कि अधिवक्ताओं के विरूद्ध पुलिसियां कार्रवाई को सिद्ध करता है। अतिशीघ्र उपरोक्त मामले में लिप्त पुसिस कर्मियों के सख्त कार्रवाई कर अधिवक्ताओं के विरूद्ध मुकदमें को स्पंज किया जाए और पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। जिससे कि वादीगणों का नुकसान न हो सके, क्योंकि हमारी सरकार पुलिस व अधिवक्ताओं के मध्य परस्तपर सामंजस्य बनाये हुए और न्यायालय में हड़ताल होने से सरकार का नुकसान होता है। अधिवक्ताओं व पुलिस के मध्य एक सामंजस्य व मधुर संबंध होने चाहिए।
बार काउंसिल के सह-अध्यक्ष ने फर्रुखाबाद की घटना को लेकर डीजीपी को कार्यवाही के लिए लिखा पत्र
