समृद्धि न्यूज। आईपीएल चैंपियन आरसीबी की जीत के बाद एक बुरी खबर सामने आई है। बंगलूरू में अपनी चैंपियन टीम को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई। इस दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिकए इस भगदड़ में कई लोगों के मरने की आशंका है, जबकि कई घायल हुए हैं। वहीं, भाजपा नेता अमित मालवीय ने भगदड़ में सात लोगों के मरने का दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर 16 लोगों के घायल होने का भी दावा किया है। मालवीय राज्य की कांग्रेस सरकार पर व्यवस्थाएं नहीं कर पाने का आरोप लगाया है।
VIDEO | Fans climb trees and buses as massive crowds gather outside Chinnaswamy Stadium to catch a glimpse of IPL 2025 champions, Royal Challengers Bengaluru.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/khqxFnpYRt
— Press Trust of India (@PTI_News) June 4, 2025
आईपीएल में 18 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीत दर्ज की। इस जीत की खुशी में बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था। इस दौरान वहां भगदड़ मचने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कुछ लोगों के घायल होने की सूचना भी मिल रही है। बता दें कि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में काफी संख्या में क्रिकेट फैन्स इक_ा हुए थे। इस दौरान मची भगदड़ में एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं 50 से अधिक लोगों के घायल होने की भी आशंका है। बता दें कि पुलिस ने घायलों और बेहोश हुए लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
Uncontrollable crowd at RCB victory parade…God please make everything go smooth and make sure everyone goes home safe 🙏🏻🙏🏻pic.twitter.com/MuogkKqmSq
— 18.5 (@wrist_flick18) June 4, 2025
कैसे मची चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़
रिपोट्र्स की मानें तो आरसीबी की विक्ट्री परेड में शामिल लोग बड़ी संख्या में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मौजूद थे। पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और इसके बाद भगदड़ मच गई। विक्ट्री परेड का आगाज शाम 5 बजे होना था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। खिलाड़ी कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से मिलने विधानसभा पहुंचे हैं और इसके बाद खिलाडिय़ों की टीम बस चिन्नास्वामी स्टेडियम तक जाएगी। यहां बड़ी बात ये है कि पूरे रास्ते पर हजारों की संख्या में लोग हैं, जिसके बाद उन्हें संभालना मुश्किल हो गया है।
#WATCH | A car was damaged after fans climbed over it outside the M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru
A large number of #RoyalChallengersBengaluru fans have turned up here to catch a glimpse of their champion team.
A special felicitation ceremony for all RCB players has been… pic.twitter.com/WuNrbo5Bzh
— ANI (@ANI) June 4, 2025
आरसीबी का जश्न मातम में बदला
आरसीबी की जीत का जश्न मातम में बदलता नजर आ रहा है। सवाल ये है कि आखिर इस भगदड़ की वजह क्या है, आखिर किसने भीड़ पर लाठीचार्ज का आदेश दिया, कौन है इस बड़े हादसे का जिम्मेदार, ये फैंस अपनी टीम की जीत पर काफी खुश थे।
#WATCH | Bengaluru: #RoyalChallengersBengaluru fans climb over the M Chinnaswamy Stadium walls and fences.
A large number of #RoyalChallengersBengaluru fans have turned up to catch a glimpse of their champion team.
A special felicitation ceremony for all RCB players has been… pic.twitter.com/JoxHCd3RfM
— ANI (@ANI) June 4, 2025
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस को कोई भी ऊंची चीज दिखी, उस पर चढ़ गए। एएनआई ने वीडियो जारी किया है, जिसमें फैंस के एक कार को क्षति पहुंचाने की तस्वीर दिखाई गई है। कार पचक गई है और उसके शीशे टूट गए हैं।
डिप्टी सीएम ने RCB को किया सम्मानित
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विधान सौधा में IPL-2025 की विजेता RCB को सम्मानित किया.
#WATCH | Bengaluru | Karnataka Deputy CM DK Shivakumar felicitates the #IPL2025Champions #RoyalChallengersBengaluru at the Vidhana Soudha.#RoyalChallengersBengaluru clinched their first #IPL trophy yesterday after defeating Punjab Kings. pic.twitter.com/7aDKRA6gCM
— ANI (@ANI) June 4, 2025