काशीराम कॉलोनी में पीडीए पंचायत का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सदर की काशीराम कॉलोनी में पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधानसभा प्रभारी पूर्व एमएलसी डॉ0 दिलीप यादव एवं जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव उपस्थित रहे।
डॉ0 दिलीप यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुटता और संगठन की मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा ही समाज को एकसूत्र में जोडऩे का कार्य कर सकती है। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य विजय यादव, इलियास मंसूरी, रामपाल सिंह यादव, शिव शंकर शर्मा, मुख्तार आलम, चंद्रेश राजपूत, मो0 अकलीम, अखिल कठेरिया, अजय यादव, सुनीता अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *