शाहगंज,जौनपुर: मंगलवार को लखनऊ से खुटहन जाते समय रास्ते मे नगर के चिरैयामोड पर पूर्व विधायक शैलेन्द्र यादव उर्फ ललई जिलाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में हजारों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमों का अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया। अखिलेश यादव का काफिला शाहगंज नगर के चिरैयामोड पर लगभग एक बजे पहुंचा जहां पहले से तैयार हजारों सपा कार्यकर्ताओं ने सपा सुप्रीमों को फूल मालाओं से लाद दिया और जमकर नारे बाज़ी की। भारी भीड़ देख गदगद नज़र आये हालांकि यहां मीडिया कर्मियों से कोई बात नही की मगर अपने कार्यकर्ताओं का जोश बढाने के लिए अपने वाहन पर खड़े होकर कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों का हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया।और कहा की हर पीड़ित मजबूर, दलित पिछड़ा के साथ पूरी मजबूती के साथ पीडीए खड़ा है। ततपश्चात वे नगर के जेसीज चैराहा होते हुए खुटहन विकास खण्ड के पिलकिच्छा ग्राम पहुंचे जहां पूर्व ब्लाक प्रमुख सरजू देवी के दिवंगत पति धर्मराज यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त मौके पर समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी, सैय्यद उरूज, प्रभानंद यादव, चैयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी,सभासद प्रतिनिधि सुबहान कुरैशी, सुरेंद्र यादव, शिवराज यादव,सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हर पीड़ित और दुखी के साथ खड़ा पीडीए: सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव
