कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली कायमगंज में होली एवं रमजान के संबंध में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। नगर के संभ्रांत नागरिकों एवं व्यापारियों ने बैठक में भाग लिया। विभिन्न मुद्दों पर बैठक में चर्चा हुई।
कोतवाल राम अवतार, नगर चेयरमैन शरद गंगवार, कोतवाली मन्दिर के उपाध्यक्ष व व्यापार मंडल के विधानसभा सभाध्यक्ष जितेन्द्र रस्तोगी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कोतवाल व चेयरमैन ने सभी से शान्ति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। जितेन्द्र रस्तोगी ने कहा कि नगर में बिक रही रंगीन कचरी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक व घातक है। जिसके खाने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होती है। उन्होंने कहा कि रंगीन कचरी का खाने में इस्तेमाल ना करें तथा व्यापारी भाइयों से अपील की है कि रंगीन कचरी को ना बेचें। जिसे बेचना दंडनीय अपराध है।
वहीं संभ्रांत लोगों ने अतिक्रमण से लेकर जहां-जहां पर होली दहन होगा वहां पर फोर्स की व्यवस्था एवं बिजली की लाइनों को प्रमुख केबिलों को काटकर पूरे नगर की विद्युत सप्लाई सुचारु रखने की बात रखी गई। बैठक में तय हुआ कि सुबह से लेकर दोपहर १२:३० बजे तक होली पर रंग खेला जायेगा। बाद में कोई रंग किसी के ऊपर नहीं डालेगा। होली पर होली गीत हो या मस्जिद में लगे साउंड की आवाज से किसी को असुविधा न हो इसके लिए निर्देशों का पालन करने के लिए बात कही गई। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री, संगम शाक्य, अमित सेठ, संजय गुप्ता, उमेश गुप्ता, शिव बालक शर्मा, डा विकास शर्मा, सभी सभासद, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
शांति व्यवस्था को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
