खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता में पुलिस लाइन टीम ने मारी बाजी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वर्गीय प्रबल पाठक मेमोरियल खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय ब्रह्मद द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कबड्डी एसोसिएशन संरक्षक डॉ0 आशीष शाक्य ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में कायमगंज राजेपुर, नवाबगंज, कमालगंज, फतेहगढ़ की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि वासु अग्रवाल संरक्षक जिला खो खो एसोसिएशन एवं विशिष्ट अतिथि गौरव कटियार अध्यक्ष सरदार पटेल युवा मंच ने खिलाडिय़ों को मेडल एवं विजेता शील्ड प्रदान की।
खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में विजेता पुलिस लाइन टीम फतेहगढ़, उपविजेता कंपोजिट विद्यालय भटासा कायमगंज रही। खो-खो प्रतियोगिता बालिका वर्ग में विजेता पुलिस लाइन टीम फतेहगढ़ व उपविजेता कंपोजिट विद्यालय भटासा कायमगंज रही। कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग विजेता हैदरपुर कमालगंज व उपविजेता एकलव्य क्लब सलेमपुर रहा। कबड्डी बालिका वर्ग में विजेता एकलव्य क्लब सलेमपुर व उपविजेता राजेपुर कल्ब रहा। निर्णायक की भूमिका अभिषेक शाक्य, विमलेश, नागेंद्रए चेतना ने निभाई। इस अवसर पर संजीव कटियार सचिव बॉक्सिंग, कुलदीप यादव सचिव कबड्डी, अवनींद्र सक्सेना सचिव ओलंपिक संघ, योगेश शुक्ला सचिव एथलेटिक, अजय प्रताप सिंह सचिव ताइक्वांडो, पारस भारद्वाज सचिव कराटे एसोसिएशन, अंशुल पाठक सचिव खो-खो एसोसिएशन, अनुज वर्मा सचिव कलारीपट्टू एसोसिएशन, अरुण यादव, सुभाष यादव, जगदीश बघेल, अंकित कटियार, बीना गौतम, अलका कौशल, गीता चौहान, पूनम ओझा, सीमा, स्वीटी वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *