आगामी त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली मोहम्मदाबाद में क्षेत्राधिकार संजय वर्मा के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शामिल नगर के संभ्रांत नागरिकों तथा धर्म गुरुओं ने अपनी अपनी समस्याएं क्षेत्राधिकारी के समक्ष रखी। सीओ ने बैठक में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको प्रेम व्यवहार के साथ त्यौहार मनाने चाहिए, साथ ही उन्होंने आगामी त्यौहारों को प्रेम एवं सौहार्द से मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि त्योहारों पर उपद्रव करने वाले अराजकतत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैठक में आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारों पर अराजकता फैलाने वाले अराजक तत्वों की जानकारी तत्काल प्रभाव से कोतवाली में दें। नाम बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष खिमसेपुर पुष्पराज सिंह, प्रदीप कौशल, रजनीश गुप्ता सहित लगभग आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।
सीओ की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
