मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 180 मरीजों को वितरित की गयीं दवाइयां

45 मरीजों को वितरित की गयीं आयुर्वेदिक दवाइयां, 61 की हुई जाँच
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में किया गया। डॉ0 गौरव वर्मा, डॉ0 शैफाली भदौरिया, एलटी पवन कुमार, शरद श्रीवास्तद, राकेश कुमार बार्डबॉय, पावनी एएनएम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं आयुर्वेदिक डॉक्टर शैफाली भदौरिया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आयुर्वेदिक कैंप भी लगाया गया। जिसमें 45 मरीजों को दवाई का वितरण किया गया। जिसमें सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की भरमार रही। डॉक्टर शैफाली भदौरिया द्वारा मरीजों को जांच कर दवाई का वितरण किया गया। नि:शुल्क दवाइयों के वितरण में अंग्रेजी दवाइयों के माध्यम से भी मरीजों को जांच के उपरांत मर्ज के अनुसार दवाइयां उपलब्ध कराई गर्इं। जांच के दौरान मलेरिया के 16, टाइफाइड के 13, ब्लड शुगर के 17, टीबी के 12, हीमोग्लोबिन के 3 मरीजों की जांच की गई। कभी सर्दी कभी पाला और कभी कोहरे के चलते लगातार बदल रहे मौसम से लोग बीमार हो रहे हैं। अधिकतर लोगों को खांसी, जुकाम, बुखार, चक्कर आना, सर में दर्द, जी मिचलाना आदि की शिकायतें पाई गईं। मरीज काफी दूर के गांवों से आये। जिसमें परतापुर, दौलतियापुर, उधररपुर, लीलापुर, हरसिंहपुर, नगला हूसा, मुझाह, करनपुरदत्त एवं कटरी क्षेत्र से मरीजों का आना बना हुआ था। बच्चों की समस्या सबसे अधिक देखी गई। अधिकतर बच्चों को निमोनिया, खांसी और सर्दी के विकार पाए गए। डॉक्टर द्वारा जांच के उपरांत इन नौनिहालों को सीरप व दवाइयां दी गईं एवं सर्दी से बचाव के उपाय भी बताए गए। डॉ0 गौरव वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के आयोजन के चलते ग्रामीण क्षेत्र के गरीब मरीजों को काफी राहत मिल रही है। रविवार के दिन आयोजित होने वाले इस स्वास्थ्य मेले में अधिकतर मरीज आ रहे हैं। जिन्हें समय से जांच के उपरांत दवाइयां दी जा रही हंै। जिसके चलते इन मरीजों को स्वास्थ्य लाभ हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *